Tuesday, 9 February 2016

पहले वीकेंड में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बनी 'घायल वन्स अगेन'

मुंबई। अभिनेता, फिल्मकार सनी देओल निर्देशित फिल्म 'घायल वन्स अगेन' ने पहले साप्ताहांत में 23.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले वीकेंड कलेक्शन के मामले में यह अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' 44 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर है। पांच फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही आलोचकों से भी खूब सराहना मिली है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार,  रिलीज के पहले दिन 7.20 करोड़ रुपए से खाता खोलने के साथ फिल्म ने साप्ताहांत तक अच्छी बढ़त हासिल की और शनिवार को 7.65 करोड़ रुपए और रविवार को 8.40 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह से फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 23.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की।
1990 की फिल्म 'घायल' में अजय मेहरा के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले सनी 'घायल वन्स अगेन' में भी उसी अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी भी सनी ने ही लिखी है।
'घायल वन्स अगेन' में ओम पुरी और सोहा अली खान के साथ चार युवा कलाकार ऋषभ अरोड़ा, शिवम पाटिल, डायना खान और आंचल मुंजाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

No comments:

Post a Comment